
गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के बरेन्दा गांव में सोमवार रात एक महिला की रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई, जिससे अनाज, कपड़े और अन्य कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया।
गृहस्वामिनी आशा देवी ने बताया कि उसी शाम उनके पट्टीदारों से मारपीट को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें उन्हें झोपड़ी जलाने की धमकी दी गई थी। आशंका है कि देर रात उन्हीं लोगों ने झोपड़ी में आग लगा दी।
आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हुए और काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई, लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था।
आशा देवी ने गांव के चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इस मामले में थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।
