Friday, June 20, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर ने रचा इतिहास: आईपीएल फैन पार्क में दर्शकों की रिकॉर्डतोड़ भीड़

गाजीपुर ने रचा इतिहास: आईपीएल फैन पार्क में दर्शकों की रिकॉर्डतोड़ भीड़

गाजीपुर – पुलिस लाइन स्थित क्रीड़ा स्थल में आयोजित आईपीएल फैन पार्क के दूसरे दिन दर्शकों की ऐतिहासिक भीड़ ने उत्तर, पूर्व और पश्चिम भारत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। 3 जून को हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण विशाल स्क्रीन पर किया गया, जिसे देखने के लिए कुल 27,914 दर्शक पहुंचे, जिनमें 21,858 पुरुष, 3,265 महिलाएं, 2,759 बच्चे और 32 वीआईपी शामिल रहे।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. इराज राजा, एडीजे शक्ति सिंह समेत अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को गेट बंद करने पड़े, बावजूद इसके कई लोग दीवार फांदकर अंदर घुसने का प्रयास करते नजर आए। फैन पार्क के बाहर भी दर्शकों की भारी भीड़ जमी रही।

इस सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाने वालों में संजीव कुमार सिंह, शाश्वत सिंह, वैभव सिंह और रंजन सिंह को सम्मानित किया गया। संजीव कुमार सिंह ने बताया कि दर्शकों की संख्या में महिलाओं और बच्चों की भागीदारी खास रही। उन्होंने सभी अधिकारियों, वालंटियर्स और क्रिकेट प्रेमियों का आभार जताया।

जिलाधिकारी ने आयोजन को गर्व का विषय बताया और पुलिस अधीक्षक ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। फैन पार्क ने गाजीपुर को राष्ट्रीय क्रिकेट मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाई है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button