
गाजीपुर। गाजीपुर प्रेस क्लब द्वारा आगामी 30 मई 2025 को पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक भव्य पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शहर के प्रतिष्ठित होटल ग्रैंड पैलेस, लंका चुंगी पर संपन्न होगा, जिसमें जिले के सक्रिय पत्रकारों के साथ-साथ दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी के पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण होंगे, जो जिले के पत्रकारों को सम्मानित करेंगे। प्रेस क्लब के अध्यक्ष शिवकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन गाजीपुर में पत्रकारिता के उत्थान और पत्रकारों के हितों के लिए लगातार कार्य कर रहा है।उन्होंने कहा कि गाजीपुर प्रेस क्लब समय-समय पर विभिन्न आयोजन करता रहा है और पत्रकारों को उचित सहयोग देने में सदैव तत्पर रहा है। पत्रकारिता दिवस पर आयोजित यह समारोह भी उसी क्रम में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें जिले के दिवंगत पत्रकारों के परिवारजनों को भी सम्मानित कर उनकी स्मृति को नमन किया जाएगा।अध्यक्ष शिवकुमार ने जिले के सभी पत्रकारों से इस कार्यक्रम में सहभागिता की अपील करते हुए इसे सफल बनाने का आग्रह किया है। कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।