Friday, July 11, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर: रेलवे स्टेशन पर करंट की चपेट में आकर मासूम की मौत

गाजीपुर: रेलवे स्टेशन पर करंट की चपेट में आकर मासूम की मौत

गाजीपुर। जखनियां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रविवार शाम दर्दनाक हादसे में 9 वर्षीय मासूम आकाश की जान चली गई। प्लेटफार्म पर लगे लाइट पोल में पहले से ही करंट आ रहा था, जिसकी चपेट में आकर आकाश बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक आकाश, अच्छे लाल का बेटा था और वह परिवार के साथ झुग्गी झोपड़ी बस्ती, पत्थर कट के पास रहता था। कुछ बच्चों की तत्परता से उसे प्लास्टिक पाइप से अलग कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों ने शव को प्लेटफार्म पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पोल में पहले से करंट था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।मौके पर सपा, बसपा और अन्य संगठनों के नेता पहुंचे और स्टेशन अधीक्षक से मिलकर पीड़ित परिवार को मुआवजा, सरकारी सहायता और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।यह हादसा रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और जवाबदेही पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इस मामले में ठोस कार्रवाई करता है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button