गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घरिहा के मौजा सिहोरा गांव में धान की रोपाई के लिए बीज लेकर जा रहे एक अधेड़ किसान की लटके हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीण सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।

जानकारी के अनुसार मरदह थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत घरिहा मौजा के सिहोरा गांव निवासी रामविलास यादव उम्र 50 वर्ष अपने खेत में धान की रोपाई के लिए बीज लेकर जा रहे थे। इसी दौरान खेत के ऊपर से हाई टेंशन तार के लटकने होने के दौरान चपेट में आने से मौत हो गई आसपास को लोगों ने देखा तो विद्युत आपूर्ति बंद कराकर शव को हटाया ।ग्रामीणों का आरोप है कि हाई टेंशन तार के लटके होने आए दिन घटना को लेकर भय बना रहता था ।जिसको लेकर विद्युत विभाग से कई बार अवगत कराया गया था उसके बावजूद भी मरम्मत नहीं कराया गया।जिसका नतीजा यह हुआ की आज रामबिलास की मौत हो गई।जिससे ग्रामीणों में विधुत विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश व्याप्त है।मृतक के दो पुत्र राहुल ,रोहित और दो पुत्री रोली, खुशबू हैं।पत्नी सुशीला यादव सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया
