गाजीपुर। शहर कोतवाली के एक निजी पैलेस में शादी में डीजे बजाने के समय हंगामा हो गया। जिसमें घराती और बाराती पक्ष ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया । इस दौरान आरोप है कि एक व्यक्ति अपने तीन साथियों के साथ असलहा लेकर आया और जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया जिसमें बाराती और घराती पक्ष के कुल 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए ।

घटना के बाद आरोपी असला लहराते हुए फरार हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव निवासी नरेंद्र कुशवाहा पुत्र शिवनाथ कुशवाहा के भतीजे की शादी अनिल कुशवाहा कि शादी नोनहरा थाना क्षेत्र के नगवा उर्फ नवापुर निवासी गुलाब सिंह कुशवाहा की बेटी से तय थी जो बीती रात शहर के आलम बाग में एक निजी पैलेस से हो रही थी। लड़की के पिता सोनभद्र में सिपाही है ।उनके सहयोगी सिपाही रविंद्र नाथ सिंह यादव भूलनपुर को शादी में बुलाया गया था जो नशा में होने के कारण डीजे पर गाना बजाते समय हंगामा करने लगा जिसे बराती और घराती पक्ष द्वारा समझा बूझाकर एक कमरे में बैठा दिया गया ।लेकिन कमरे से निकलने के 2 घंटे बाद रविंद्र नाथ सिंह यादव शादी के कार्यक्रम में अपनी तीन साथियों के साथ पहुंचा और असलहा लेकर जान से मारने के लिए फायर कर दिया। जिससे मौके पर घराती और बाराती पक्ष के 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए। वही फायर करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए ।जिसमें एक व्यक्ति की पहचान लोगों ने अरविंद सिंह यादव जो वाराणसी जनपद में डायल 112 में ड्राइवर के पद पर नियुक्त है ।

घायलो की पहचान 1. धर्मेन्द्र कुशवाहा S/O चुन्नी लाल निवासी चिलार थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर 2. अनिल सिंह कुशवाहा S/O पुत्र स्व० मोसाफिर सिंह कुशवाहा निवासी चिलार थाना नन्दगंज गाजीपुर 3. पंकज पुत्र रामजीत सिंह कुशवाहा निवासी टोरडपुर थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर 4. निखिल तिवारी पुत्र नरेश तिवारी निवासी श्याम नगर मकान नं0 55 थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर 5. बिकेन्द्र कुशवाहा पुत्र राजेन्द्र कुशवाहा निवासी अरजायीपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर 6. अंकित कुशवाहा पुत्र संजय कुशवाहा निवासी हैसी जनपद गाजीपुर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय गाजीपुर में भेजा गया जहां तीन की हालत गंभीर होने पर वाराणसी भेजा गया है।पीड़ित के परिजनों ने कोतवाली में कर्रवाई के लिए तहरीर दे दिया है।इस संबंध में इंस्पेक्टर दीनदयाल उपाध्याय ने बताया कि परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

