
गाजीपुर – पर्यावरण को बचाने के लिए एक अनोखा प्रयास , तमाम संस्थाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण कों लेकर मुहिम चलाई जा रही है । ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों का प्रेम बढ़ता नजर आ रहा है इसी क्रम में रिंग सेरेमनी समारोह में मित्रों के द्वारा वर-वधू को उपहार में रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया गया जिसकी लोग प्रसंशा कर रहे हैं। बता दें कि
गाजीपुर के मरदह क्षेत्र के गुलाल सराय निवासी संजय चौरसिया के सुपुत्र हिमांशु चौरसिया और गाजीपुर शहर निवासी ओम प्रकाश चौरसिया की सुपुत्री रागिनी चौरसिया के रिंग सेरेमनी समारोह के अवसर पर जितेंद्र वर्मा और पिता संजय चौरसिया ,प्रिंस श्रीवास्तव,सुजीत सिंह और अन्य लोगो के द्वारा वर-वधू (हिमांशु चौरसिया और रागिनी चौरसिया) को उपहार स्वरूप रुद्राक्ष पौधा भेंटकर करने के पश्चात अपने जन्म दिन के अवसर पर राकेश राजभर और शिवम यादव द्वारा उस पौधे को जलसा गार्डेन के प्रांगण में लगाया गया ।

इस मौके पर गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर गरीब और असहाय सैकड़ो लोगों को भोजन का पैकेट वितरित किया गया। इस मौके पर हिमांशु,शिवम,नीतीश कुशवाहा,राजू यादव,विशाल यादव मौजुद रहे विनोद चौरसिया आए हुए सभी मेहमान का आभार प्रकट किया।
