
गाजीपुर – नन्दगंज थाना क्षेत्र के खिलवा कुसम्ही कला गांव में रविवार को घर के बाहर सो रहे दम्पति सहित पुत्र की गला रेत कर हत्या कर हमलावर फरार हो गये । सूचना पर पहुची पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के बड़े भाई ने गांव के ही एक नामजद व अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया । जानकारी के अनुसार खिलवा कुसम्ही कला गांव निवासी मुंशी बिंद 45 व पत्नी देवंती देवी 40 घर के बाहर मड़ई में चारपाई डालकर सो रहे थे वही बड़ा पुत्र रामशीष बिंद 20 घर के अंदर सो रहा था जबकि छोटा पुत्र आशीष गांव में ही घर से 500 मीटर की दूरी पर नाच गाने का कार्यक्रम देखने गया था रविवार की रात लगभग एक बजे अज्ञात हमलावरों ने घर के अंदर सो रहे रामशीष की हत्या की उसके बाद घर के बाहर सो रहे दम्पति की बारी बारी से गला रेत कर हत्या कर भाग गये । मृतक का छोटा पुत्र आशीष जब नाच गाने से वापस आया तो देखा कि घर के बाहर भाई मा और पिता का शव खून से लतपथ देख चीखने चिल्लाने लगा शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुच कर देखा कि तीनो की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है ।

इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने अपने शव को कब्जे में करके उच्चाधिकारियों को जानकारी दी । देर रात दो बजे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह घटनास्थल पर पहुच कर घटना की जानकारी ली और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि मृतक के बड़े भाई राम प्रकाश बिंद ने एक नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था । बड़ा भाई राम प्रकाश घर पर और दूसरे नम्बर का भी मुनीब मुम्बई रहता है मृतक की माँ प्यारी देवी मृतक के साथ पुराने मकान पर रहती है । एक ही परिवार में तीन लोगों की हत्या होने की जानकारी होने पर आई जी पीयूष डी आईं जी ओ पी सिंह घटनास्थल का निरक्षण कर जानकारी ली । मृतक का बड़ा भाई राम प्रकाश ने बताया कि हत्यारोपी ने मुंसी को फोन करके मुम्बई से बुलाया था कि दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई जिसमें दोनों में समझौता हो गया था । घटना के बाद मृतक के परिजनों का आरोप है कि इन्ही लोगों ने घटना को अंजाम दिया है।

