
मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती ने एक दरोगा पर 5 साल तक जबरदस्ती यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए आलाधिकारियों से कार्यवाही की मांग की।
आरोप है कि मारपीट के एक मामले की जांच के दौरान दरोगा ने जबरदस्ती युवती के साथ बलात्कार किया और पीड़िता के कुछ अश्लील फोटो अपने मोबाइल में खींच लिए। जिसके बाद दरोगा 5 साल तक लगातार ब्लैकमेल कर युवती का यौन शोषण करता रहा। बताया जा रहा है कि वर्तमान में दरोगा मेरठ जनपद में तैनात है और इस मामले की जांच एसपी ग्रामीण द्वारा की जा रही है।
भोपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी युवती ने कल एसपी कार्यालय पहुंचकर अजय बालियान नाम के दरोगा पर 5 साल तक ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। आरोप है कि 2019 में पीड़िता के चाचा और पिता का जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज अजय बालियान ने इस मामले की जांच के दौरान पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार किया और उसके अश्लील फोटो अपने मोबाइल में खींच लिए।
पीड़िता का आरोप है कि तभी से आरोपी दरोगा अजय बालियान उसे फोटो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका यौन शोषण करता आ रहा था।
जानकारी के मुताबिक इस समय आरोपी दरोगा अजय बालियान मेरठ जनपद में तैनात है। बहरहाल, युवती की शिकायत के बाद इस मामले की जांच एसपी ग्रामीण को दी गई है और एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता का कहना है कि 2019 में उसके चाचा और पिता का घर की जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था और हमारे गांव की चौकी पर अजय बालियान चौकी इंचार्ज था। वह जांच के लिए हमारे घर आया, उस समय मम्मी-पापा घर पर नहीं थे तो मुझे वह जांच के बहाने लेकर गया और गाड़ी में चौकी पर ले जाकर गलत काम किया। 2019 से लगातार डरा-धमका कर शोषण करता आ रहा है और धमकी देता था कि अगर किसी को बताया तो घरवालों को मार दूंगा और झूठे केस में फंसा दूंगा। वह रिश्वत लेता था और रिश्वत के पैसे मेरे भाई के अकाउंट में डालता था और फिर उन्हें डरा-धमकाकर निकलवाता था। मैं सरकार से यही दरख्वास्त करती हूं कि इसके खिलाफ एक्शन लिया जाए और जो इसने किया है उसकी सजा मिले। पुलिस का यह रूप देखकर शर्म आती है कि पुलिस वाले ही ऐसा काम कर रहे हैं।
एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक कुमार ने बताया कि एक महिला द्वारा एक सब इंस्पेक्टर अजय के ऊपर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए गए हैं और यह इंस्पेक्टर जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाने की सीकरी चौकी पर 2019 में तैनात था। फिलहाल यह PWD मेरठ में तैनात है। इसकी गहनता से जांच कराई जा रही है और जांच में आए निष्कर्ष के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।