
:गाजीपुर – अंधऊ गांव में अंधऊ हवाई पट्टी के ठीक सामने स्थित एक दोना-पत्तल फैक्टरी में आज सुबह लगभग 10:30 बजे शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग की सूचना पाकर डायल 112 और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक फैक्टरी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन आग ने आधे घंटे में ही सब कुछ नष्ट कर दिया।फैक्टरी के मालिक, मन्नू विश्वकर्मा, पुत्र उमाकांत विश्वकर्मा ने बताया कि फैक्टरी लगभग 2.5 से 3 वर्ष पुरानी थी और इस घटना में करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
