Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाज़ीपुर - रामलीला और दुर्गा पूजा के दृष्टिगत डीएम एसपी ने दिया...

गाज़ीपुर – रामलीला और दुर्गा पूजा के दृष्टिगत डीएम एसपी ने दिया आदेश, घटनाओं को जन्म देने से बचें


गाज़ीपुर – जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा ईरज राजा द्वारा आगामी त्योहारों दुर्गा पूजा, दशहरा मेला रावण दहन भरत मिलाप आदि के दृष्टिगत पुलिस लाइन गाजीपुर सभागार कक्ष में पीस कमेटी की मीटिंग की गई। इस मीटिंग में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं और जनपद के समस्त दुर्गा पूजा कमेटी के आयोजक तथा संभ्रांत नागरिकगण मौजूद थे।

मीटिंग में डीएम ने त्योहारों के दृष्टिगत लोगों की समस्याएं सुनी और उनसे संवाद किया तथा आगामी त्योहारों को सरकार के गाइड लाइंस के साथ सकुशल, शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने के लिए सभी से अपील की गई। साथ ही समस्त दुर्गा पूजा कमेटी के आयोजकों को हिदायत दी गई कि कोई भी पंडाल सड़क पर न बनाएं जिससे कोई असुविधा न हो, आयोजक सभी पंडालों में आने जाने का उचित प्रबंध करें, एवं समिति स्तर पर वालंटियर को रखें जिससे अव्यवस्था न उत्पन्न हो । किसी भी अप्रिय घटना जैसे आग आदि लगने की संभावना में बचाव हेतु बालू /पानी आदि कि व्यवस्था रखेंगें एवं पर्याप्त तैयारी करके त्यौहार मनाये और अपरिहार्य परिस्थितियों में तत्काल सूचना दें जिससे उसका निस्तारण किया जा सके।


उक्त मीटिंग में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, राजस्व व अन्य विभाग के विभिन्न अधिकारीगण एवं शांति समिति के विभिन्न पदाधिकारीगण उपस्थित थें।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button