
गाजीपुर। थाना जमानिया पुलिस द्वारा अवैध 329 केन किंगफिशर के साथ 03 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मुखवीर की सूचना के आधार पर बिक्री हेतु बिहार ले जाते समय हेतिमपुर पुलिया के पास से 329 केन किंगफिशर स्ट्रान्ग मल्ट वियर 500 मिली. एंव टूवर्ग प्रिमियर वियर 500 मिली. गिरफ्तार तस्करों के पास से बरामद किया गया । पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी
