गाज़ीपुर – आज शनिवार को शाम लगभग पांच बजे से बिरनो विद्युत उपकेंद्र की बिजली गुल हो गई है।ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के कार्य में लगे ओवर लोड डंपर के अनियंत्रित होने से सरायबंदी के पास लगे बिजली के 33 के वी के पोल में मारा

टक्कर जिससे पोल पर लगा तार टूट गया कोई अनहोनी तो नहीं हुई लेकीन 56 ग्राम पंचायत की बिजली गुल हो गई। इस घटना के बाद जानकारी मिलते ही जनपद के एक्सियन शुभेंदु कुमार, एसडीओ चंद्रमोहन प्रसाद और जेई इस्तेयाक अली बिरनो सहित आधा दर्जन लाइन मैन के साथ मरम्मत के कार्य में जुटे रहे।
इस संबंध में एक्सियन शुभेंदु कुमार ने कहा कि बिजली बाधित हुई है लेकिन कल लगभग 12 बजे तक सप्लाई चालू हो गई।

