
गाजीपुर – पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर मरदह थाना के डोड़सर गांव के पास लखनऊ की तरफ से आ रही आलू लदी ट्रक अनियन्त्रित होकर बीच की दोनो रेलिग को तोड़ते हुए दूसरे लेन पर जाकर पलट गया। ट्रक पलटने से आलू रोड पर बिखर गया एवं ट्रक पूरी तरह छतिग्रस्त होने के साथ ही उसकी तेल की टँकी फटने से सारा तेल सड़क पर बिखर गया। हादसे में गम्भीर रूप से घायल ट्रक चालक जितेंद्र यादव निवासी ग्राम डेहरी जिला रोहतास बिहार को उपचार हेतु सीएचसी मरदह पर भेजवाया गया। दुर्घटना में खलासी गुड्डू कुमार निवासी ग्राम खैरा डेहरी जिला रोहतास को मामूली चोटें आयी। पूर्वाचल एक्सप्रेसवे की सुरक्षा टीम द्वारा ट्रक सहित बिखरे आलू को हटवा कर आवागमन प्रारम्भ कराया गया। ट्रक की टक्कर से काफी दूर तक पूर्वाचल एक्सप्रेसवे की बीच की दोनो रेलिग छतिग्रस्त हो गयी। चालक जितेंद्र यादव ने बताया कि टायर भ्रष्ट होने से गाड़ी अनियन्त्रित होकर दूसरे लेन पर जाकर पलट गयी है ।
