
गाजीपुर – जमानिया कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से बरूइन गांव के पास किशोर की मौत घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से हुआ फरार पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार जमानिया कोतवाली क्षेत्र के महली गांव निवासी नारद शर्मा का पुत्र शनि 14 वर्ष आज शुक्रवार की सुबह साइकिल से खाद लेने के लिए जमानिया बाजार गया हुआ था बताया जा रहा है कि वह बरूईंन गांव के पास धूप से बचने के लिए वह एक गिट्टी बालू की दुकान के सामने रुक कर गमछा से सर को बांधने लगा तभी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को बैक करने लगा जिसके बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाया तब तक किशोर ट्राली के चपेट में आ चुका था और उसकी जब तक लोग कुछ समझ पते उसकी मौत हो गई वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों को समझा बूझकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया इस संबंध में कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि घटना में शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है और पीड़ित के तहरीर पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।
