गाजीपुर- करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मसौनी गांव में शुक्रवार की तड़के सुबह बंगाल से आए हुए युवक की पेड़ के सहारे लटकता मिला शव मचा हड़कंप पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बंगाल निवासी कृष्णा बागदी पुत्र बेचा बागदी 20 वर्ष करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के एक परिचित के घर गुरुवार को आया हुआ था वहीं शुक्रवार की सुबह शौच करने के लिए निकले ग्रामीणों की नजर जब पेड़ पर पड़ी तो उसका शव पेड़ पर लटका हुआ था जिसके बाद ग्रामीण सन्न रह गए और स्थानीय पुलिस को सूचना दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची करीमुद्दीनपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इस संबंध में करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष प्रदिप कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना संभव होगा।

