गाज़ीपुर । विधानसभा जंगीपुर के अरखपुर में पहुंचें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भुपेंद्र चौधरी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर साधा निशाना उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी का जो चरित्र रहा है ।उनके बयानों से साफ तौर पर परीलक्षित होता है कहा हमारी आस्था मठ मंदिरों साधु संतो के प्रति हमेशा से रही है सपा मुखिया अखिलेश यादव का जैसा दृष्टि कोण है वह साफ तौर पर परिलक्षित होता है। हमारी आस्था, परंपरा, संस्कृति, विरासत के प्रति दिए उनके इस बयान की मैं निंदा करता हू ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भुपेंद्र चौधरी आज सदस्यता अभियान कार्यक्रम में मरदह ब्लॉक के अरखपुर गांव में पहुंचे जहा पर भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान शुरू किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 सितंबर को सदस्यता अभियान की शुरुआत की है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाया है बीजेपी का हर कार्यकर्ता, हर जाति, धर्म के लोगो के बीच जाकर सदस्यता अभियान चला रहा है। हम आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सामूहिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने जा रहे है उसके बाद हम अपने संगठन की रचना का कार्य करेगे। आगामी यूपी में होने जा रहे 10 विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर उन्होने कहा की पूरी तैयारी है हम सदस्यता अभियान के तौर पर मंडल,बूथ,सेक्टर लेबल पर तैयारी कर रहे हैं जैसे ही चुनावों की घोषणा होगी,

आचार संहिता लगेगी हम सीटो पर अपने योग्य प्रत्याशी उतारकर मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में 10 की 10 सीटो पर चुनाव जीतने पर सफल रहेंगे। उन्होंने ने कहा भारतीय जनता पार्टी संगठित आधारित पार्टी है परिणाम जो भी अच्छे बुरे रहे हम उनकी मिल बैठकर समीक्षा करते है उन कारणों को अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से समझने का प्रयास करते है उन कमियों को दूर कर दोबारा हम जनता के बीच जाते है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, दिलीप पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष, अभिनव सिन्हा,पारस राय पुर्व प्रत्याशी लोकसभा, प्रवीण पटवा, जितेंद्रनाथ पांडेय, अवधेश राय प्रमुख ,

भानुप्रताप सिंह, राकेश त्रिवेदी, मसाला सिंह ,पीयूष राय ,कालीचरण राजभर पूर्व विधायक ,आनंद राय मुन्ना, कृष्ण बिहारी राय, धर्मेंद्र कुमार सिंह प्रमुख प्रतिनिधि, बृजेश सिंह, राजेश चौहान ,शशिप्रकाश सिंह, दिनेश चौहान ,मनसा देवी, अच्छेलाल राजभर, दिनेश कुमार, कृष्ण चौहान आदि लोगों उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील सिंह जिला अध्यक्ष व संचालन प्रवीण सिंह ने किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह ने आए हुए सभी आगंतुक लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
