गाजीपुर – जंगीपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी और नलकुप ऑपरेटर नीरज की मौत सिर में अंदरूनी चोट लगने से हुई थी यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ है इतना ही नहीं नीरज के दोनों पैर की हड्डियां भी टूट गई थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब यह कह पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है कि नीरज की मौत गिरने से हुई थी या नीरज की हत्या हुई है या फिर पानी टंकी से गिरा है यह फिलहाल जांच के घेरे में बना हुआ है वैसे पुलिस की कई टीम इस मौत की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है वहीं पुलिस की माने तो मंगलवार को जांच की गई तो पता चला की घटना स्थल के पास पानी टंकी के ऊपर बियर की दो केन और मोमोज रखा हुआ था ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा था कि नीरज की मौत से पूर्व पानी टंकी के ऊपर बैठकर बीयर का सेवन किया होगा और इस वक्त अनियंत्रित होकर गिर जाने से उसकी मौत हो गई लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कहानी बदल गई है लोगों का कहना है कि पानी टंकी की ऊंचाई करीब 100 फीट से ऊपर होगी ऐसे में अगर कोई इतनी ऊंचाई से गिरता है तो तेज आवाज होगी मगर ऐसा नहीं हुआ इतना ही नहीं कोई अकेला व्यक्ति अगर बियर की सेवन करेगा और इतनी रात में तो वह टंकी पर क्यों चढ़ेगा इतना ही नहीं है नलकूप परिसर में सो रहे एक व्यक्ति ने कहा कि रात या सुबह में कोई तेज आवाज नहीं आई ऐसे में पुलिस की जांच बहुत ही जिम्मेदारी पूर्वक आ गई है क्योंकि मृत नीरज बहुत कम समय में ही क्षेत्र में एक अपना अलग पहचान बन चुका था जिम का शौकीन नीरज युवाओं के बीच बॉडीबिल्डर और बाउंसर के नाम से भी जाने जाना लगा था जो अब चर्चाओं में बना हुआ है वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस ने दूसरे एंगल से भी जांच शुरू कर दिया है। मृतक नीरज के घर पर सैकड़ो की संख्या में युवाओं का आना-जाना लगा हुआ है हर कोई इस बात को जानने की कोशिश कर रहा है आखिर ऐसा कैसे हुआ।

