गाजीपुर – जंगीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 अम्बेडकर में पानी की टंकी के समीप संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव पुलिस जांच में जुटी। मिली जानकारी के अनुसार जंगीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो में पानी के टंकी के नीचे नीरज पुत्र रमेश राम उम्र 24 वर्ष का शव आज मगंलवार को आज सुबह पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना मिलते ही जंगीपुर थाना प्रभारी मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए बताया जा रहा है कि मृतक के सिर में चोट का निशान भी था मृतक पंप संचालक का काम और साफ-सफाई का काम करता था इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने

घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मृतक अविवाहित था इस घटना को लेकर जहां परिवार के लोग सदमे में है वही नगर पंचायत में तरह-तरह की चर्चाए शुरू हो गई है। मृतक तीन भाई थे दो अन्य भाई धीरज, सूरज और मां मीना देवी का रो रो कर बुरा हाल है
