Sunday, June 22, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshगाजीपुर में मिलावटखोरों पर शिकंजा, जहरीली शराब बेचने वाले दो गिरफ्तार 87...

गाजीपुर में मिलावटखोरों पर शिकंजा, जहरीली शराब बेचने वाले दो गिरफ्तार 87 बोतलें बरामद

गाजीपुर। जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने दो ऐसे कारोबारियों को गिरफ्तार किया है जो अंग्रेजी शराब की आड़ में जहरीली शराब बेच रहे थे। यह कार्रवाई आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक के नेतृत्व में की गई, जिसमें उप निरीक्षक विद्याधर तिवारी और आरक्षी अरविंद यादव भी शामिल थे।

मुखबिर से सूचना मिलते ही टीम ने संबंधित सरकारी शराब की दुकान पर छापा मारा और 87 बोतलें मिलावटी अंग्रेजी शराब बरामद की। जब्त शराब में इम्पीरियल ब्लू, मैकडवेल नं-1, रॉयल स्टैग, आईमेनिक, 8PM और आफ्टर डार्क जैसे ब्रांड शामिल हैं। कुल 29.72 लीटर जहरीली शराब जब्त की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हीरालाल यादव (ग्राम भुवरपुर, थाना खानपुर) और अशोक यादव (ग्राम मिरजापुर, थाना सादात) के रूप में हुई है। इनके खिलाफ मुकदमा मु.अ.सं. 145/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम व BNS की कई धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।

यह कोई मामूली गोरखधंधा नहीं था, बल्कि लोगों की जान से खेलने वाला सुनियोजित अपराध था। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या इस नेटवर्क के पीछे छिपे सफेदपोशों तक भी प्रशासन पहुंच पाएगा? फिलहाल यह कार्रवाई आम जनता की सुरक्षा की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button