
गाजीपुर: बिरनो ब्लॉक के हरिहरपुर न्याय पंचायत में “स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय कोर से प्रारंभ हुई, जिसे खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) मिन्हाज अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया, जो अपने हाथों में “आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे” और “एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा” जैसे प्रेरणादायक स्लोगन वाले बैनर लेकर उत्साहपूर्वक नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हर बच्चे का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करना है।
इस मौके पर बीईओ मिन्हाज अंसारी ने सभी शिक्षकों से गांव-गांव जाकर प्रत्येक बच्चे को स्कूल से जोड़ने और अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर अभिभावकों को बेहतर शिक्षा का भरोसा दिया जाए, तो विद्यालयों में नामांकन की संख्या निश्चित रूप से बढ़ेगी।
रैली के दौरान प्रमुख रूप से बीईओ मिन्हाज अंसारी, अयोध्या प्रसाद, प्रणव त्रिपाठी, इंदल राम, रामनगीना राम, रामानंद भारती, ग्राम प्रधान प्रमोद सिंह, अरविंद कुमार, अच्छेलाल चौहान, अनिल कुमार, सुनील यादव, बिपिन चंद्र गौतम, कमला राम, वंदना चौहान, गायत्री चौहान सहित समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।
