Friday, June 20, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर: ट्रेलर की टक्कर से ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे यात्री

गाजीपुर: ट्रेलर की टक्कर से ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे यात्री

गाजीपुर। शनिवार सुबह करीब 10 बजे नंदगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर चौराहे पर एक ट्रेलर की टक्कर से ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जबकि रिक्शा चालक सहित दो-तीन यात्री समय रहते कूदकर बाल-बाल बच गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सैदपुर की ओर से ई-रिक्शा व ट्रेलर दोनों गाजीपुर की ओर जा रहे थे। पहाड़पुर चौराहे पर ई-रिक्शा बहुत धीमी गति से चल रहा था कि अचानक सामने से डिवाइडर पार कर एक ईंट लदा ट्रैक्टर आ गया। उसे बचाने के प्रयास में ट्रेलर सीधे ई-रिक्शा से सट गया। टक्कर होते ही चालक व यात्री कूदकर जान बचाने में सफल रहे।स्थानीय लोगों ने ट्रेलर को हटाने की कोशिश की, लेकिन ई-रिक्शा बुरी तरह ट्रेलर में फंस गया और क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। ई-रिक्शा नैसारे गांव निवासी मुन्ना पांडेय का बताया जा रहा है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button