गाज़ीपुर – थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जिलाधिकारी आर्यका अखौरी पर यू ट्यूब चैनल के माध्यम से अभ्रद कमेन्ट करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।लोक सभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद यूट्यूब चैनल पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने नसीर मोहम्मद पुत्र शेर मोहम्मद निवासी लोहराजोत थाना कोतवाली शहर जनपद गोण्डा उम्र 23 वर्ष हाल पता अशोक सिंह का मकान काशीराम आवास बडी बाग चुंगी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को बीते शुक्रवार को फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग के पास से समय करीब 22.45 बजे गिरफ्तार किया गया । .प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय थाना कोतवाली ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही थी ।गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

