
गाजीपुर – माह के द्वितीय शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में थाना करंडा में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने थाने में उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनीं और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
थाना करंडा में कुल तीन फरियादियों ने अपनी शिकायतें लिखित रूप में प्रस्तुत कीं, लेकिन निस्तारण की स्थिति शून्य रही। इस पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त या लंबित आवेदनों को पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर फील्ड रजिस्टर में नोट किया जाए और तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिस गांव की शिकायत प्राप्त हो, वहां संबंधित अधिकारी लेखपाल और पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर समस्या का समाधान करें। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर थाना प्रभारी करंडा, लेखपाल और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
