गाजीपुर – गहमर कोतवाली क्षेत्र स्थित मनिया गांव में महज ढाई फीट जमीन के विवाद को लेकर शुक्रवार को एक अधेड़ की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मसूद खान (55) पुत्र स्व. रियायत खान के रूप में हुई है। वे जुमा की नमाज के बाद अपने पुश्तैनी मकान में आराम कर रहे थे, तभी बगल के काश्तकार और पूर्व ग्राम प्रधान कृष्णा मौर्य द्वारा विवादित भूमि पर सीमेंट का खंभा गाड़ा जा रहा था। जानकारी मिलने पर मसूद खान मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान कृष्णा मौर्य व उसके सहयोगियों ने उन्हें गालियां देते हुए गला दबाकर हत्या कर दी।परिवार के अनुसार, यह जमीन मकान के सटे ढाई फीट चौड़ी है,

जिसे दोनों पक्षों ने छोड़ने पर सहमति जताई थी। यह मामला बीते 20 वर्षों से सिविल न्यायालय में लंबित है। शुक्रवार को अचानक आरोपी पक्ष द्वारा विवादित जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, जिस पर आपत्ति जताने पर मसूद खान की जान ले ली गई।घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी जमानिया कृष्णा तिवारी सहित छह थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।