
दिनांक 09.07.2024 को वादी के चचेरे भाई कमल और उनके दोस्त जितेंद्र के साथ ग्राम पिपलका में कुछ लोगों ने मारपीट की। मारपीट के बाद कमल और जितेंद्र को घायल हालत में छोड़कर अभियुक्तगण ने मिन्दर के घर भाग लिया। सूचना पर पीडित पक्ष ग्राम पिपलका में मिन्दर के घर पहुंचे, जहां उन्होंने कमल और जितेंद्र को घायल हालत में पाया। उन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने कमल की मृत्यु घोषित कर दी। इस मामले में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 182/24 धारा 191(2)/190/110/115(2)/127(2)/103(1) भारतीय न्याय संहिता में पंजीकृती हुई।कार्रवाई का विवरण:दिनांक 10.07.2024 को थाना दनकौर पुलिस ने मु0अ0सं0 182/24 धारा 191(2)/190/110/115(2)/127(2)/103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण निम्नलिखित है:
- सुमित पुत्र बलराज, ग्राम पिपलका, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर, उम्र करीब 28 वर्ष
- शोभिन नागर पुत्र नरेंद्र, ग्राम नवादा, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर, उम्र करीब 21 वर्ष
- बोबी पुत्र राधे, ग्राम दादूपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर, उम्र करीब 21 वर्ष
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास इस मामले में धारा 191(2)/190/110/115(2)/127(2)/103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज है।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।