गाज़ीपुर – थाना कोतवाली पुलिस द्वारा फौ0मु0 2724/2007 धारा 7/16 पी0एफ0एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मा0 न्यायालय एसीजे गाजीपुर द्वारा जारी एन0बी0डब्लू0/ वारण्टी फौ0मु0 2724/2007 राज्य प्रति गुड्डू चौहान अन्तर्गत धारा-7/16 पी0एफ0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गुड्डू चौहान पुत्र स्व0 बांके चौहान निवासी बकुलियापुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को आज दिनांक 19.09.2024 उसके घर से समय करीब 07.30 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-
01 .गुड्डू चौहान पुत्र स्व0 बांके चौहान निवासी बकुलियापुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 41 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
01 .उ0नि0 अभिराज सरोज थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
02 .का0 रोहित कुमार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।