Saturday, August 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाज़ीपुर - माता बनी कुमाता , कलयुगी हत्यारिन मां ने बेटियों को...

गाज़ीपुर – माता बनी कुमाता , कलयुगी हत्यारिन मां ने बेटियों को दिया जहर, गिरफ्तार

गाजीपुर। पूत कपूत हो सकता है परंतु माता कभी कुमाता नहीं हो सकती, की धारणा अब समाज में गलत साबित होने लगी है। ताज़ा मामला भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ानपुर गांव का है। अपने कथित प्रेमी के प्रेमाजाल में फंसकर उसने स्वयं अपने हाथों से अपनी तीन बेटियों को चुहे मारने वाली दवा को खाने में मिलाकर दे दिया जिससे जहां एक बच्ची की मौत हो गई जबकि अन्य दो बहनें बच गयी।
बताते चलें कि थाना भुड़कुड़ा क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्ता अन्नू पत्नी चेतन निवासी ग्राम बुढ़ानपुर थाना भुडकुड़ा जनपद गाजीपुर द्वारा बीआरसी जखनियाँ में अपनी बच्ची को जहर देकर हत्या करने के पश्चात, इस सम्बन्ध में थाना भुड़कुड़ा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना की तहकीकात में लगी पुलिस टीम ने घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्ता अन्नू पत्नी चेतन को गुरुवार को दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के अमारी रेलवे गेट से सुबह करीब पांच बजे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्ता अन्नू पत्नी चेतन उपरोक्त ने बताया कि मै अपने प्रेमी के कहने पर अपनी तीन बेटियों को खाने में चूहा मारने की दवा मिलाकर दे दिया था जिससे एक बेटी की मौत हो गई और दो बच गईं।‌ गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव, आरक्षी रवि राय, शशिभूषण शर्मा व महिला आरक्षी रेशमा कुमारी थाना भुडकुड़ा जनपद गाजीपुर शामिल रहीं।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button