गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कासिमाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार को उपनिरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा मय हमराह टीम ने थाना क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमा संख्या 124/2025 धारा 137(2)/351(3)/70(1) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त अशोक राजभर पुत्र रामहरि राजभर, निवासी ग्राम मिर्जापुर, थाना रानीपुर, जनपद मऊ, उम्र लगभग 21 वर्ष को कासिमाबाद तहसील तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार, अभियुक्त के विरुद्ध थाना कासिमाबाद में पहले से ही मुकदमा दर्ज था और वह फरार चल रहा था। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई और आरोपी को दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ की, जिसमें उसने अपने अपराध की पुष्टि की।थाना कासिमाबाद पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा और उनकी हमराह टीम शामिल रही।














