
गाजीपुर – गुरुवार देर रात उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सक्रिय सदस्य और युवा व्यवसायी मनीष कुमार उर्फ भोलू पर कुछ मनबढ़ युवकों ने लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह वारदात उस समय हुई जब मनीष अपने एक साथी के साथ रायगंज मुहल्ले में युवतियों पर छींटाकशी कर रहे युवकों को समझाने गए थे। हमलावरों ने अचानक लोहे की रॉड से मनीष पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। शोर सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
घायल मनीष को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। देर रात शहर कोतवाली में मनीष की ओर से एक नामजद और आधा दर्जन अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। शहर कोतवाल दीनदयाल ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश केशरी ने चेतावनी दी है कि 48 घंटे में गिरफ्तारी न होने पर संगठन एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा।