गाजीपुर- बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव निवासनी महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि युवक बार-बार परेशान करता है और पैसा दिखाकर अपना प्राइवेट पार्ट दिखाता है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिरनो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

बता दे की थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक महिला ने पलिया गांव के श्रवण खरवार पुत्र विंध्याचल खरवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आए दिन रास्ते में आते जाते समय परेशान किया करता है बीते सोमवार को मैं गांव के ही एक ट्यूबवेल पर नहाने के लिए गई हुई थी तभी वह अचानक पहुंचा और पैसा दिखाकर अपना प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने लगा जिस पर मैंने आपत्ती जताई तो वह भाग खड़ा हुआ जिसके बाद जब मैं आरोपी के घर पर शिकायत करने पहुंची तो घर के परिजन गाली गलौज देते हुए मारपीट पर आमादा हो गए थक हारकर मैंने बिरनो पुलिस को लिखित में सूचना दिया है। इस संबंध में बिरनो उप निरीक्षक संजय यादव ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
