गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा कोईरी गांव में आज सुबह 8:30 बजे दबंग के साजिश के शिकार हुए मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के घर में बंद करके लाठी और फावड़े से मारकर हत्या का आरोप परिजनों ने लगाया है। परिजनों ने बताया कि कस्बा कोईरी गांव निवासी मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति दिनेश कुशवाहा 26 वर्ष पुत्र रामदरस कुशवाहा को सुबह शादियाबाद बाजार से ही दबंग युवकों ने पकड़कर मृतक के घर के बगल में ही अपने घर ले गए। ग्रामीणों के मौजूदगी में चोरी का आरोप लगाकर लाठी और फावड़े से घर में बंद करके दौड़ा दौड़ा कर मारे परिजनों का यह भी कहना है कि चाय पिला पिला कर मारे घर में ही उसकी मौत हो गई।

चीख पुकार सुनकर अगल-बगल के लोग भी चर्चा होने लगी। तत्काल मृतक के परिजनों ने घर में घुसकर अपने मृत दिनेश कुशवाहा का शव को बाहर निकाला। तत्काल पुलिस को सूचना दी।परिजनों ने कहा कि सूचना देने के बाद दो घंटे बाद पुलिस ने पहुंच कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। लाठी डंडे से पीटने वाले लोगों का कहना है कि 5 जुलाई 2024 को दोपहर में 7 वर्षीय बेटी को बंधक बनाकर घर में चोरी घटना को अंजाम दिया था। इसी मामले को लेकर दिनेश को बुलाया गया था।

शादियाबाद थाना अध्यक्ष श्याम जी यादव ने कहा कि चोरी के आरोप में पड़ोस के संतोष और गुड्डू ने दिनेश को पड़कर अपने घर ले आए और बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिए इलाज के लिए ले जा रहे थे तभी उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.परिजनों से तहरीर लिया गया है। जल्द गिरफ्तारी होगी और कार्रवाई भी की जाएगी।
