
गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन आयोजित कर पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
इसके बाद सभी सर्किल अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गई, जिसमें थाना क्षेत्रों में होने वाले विभिन्न अपराधों और अपराधियों की विस्तृत जानकारी ली गई।
बैठक में महिला अपराध, टॉप-10 अपराधी, गुंडे, माफिया सहित अन्य अपराधियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए कैमरे लगाने, कंट्रोल रूम स्थापित करने और पुलिस बीट प्रणाली को सुदृढ़ करने के भी आदेश दिए गए।

इसके अलावा आईजीआरएस, ऑपरेशन दृष्टि/त्रिनेत्र की समीक्षा की गई और आगामी त्योहारों होली, होलिकोत्सव, रमजान के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर व ग्रामीण), समस्त सर्किल अधिकारी व अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
