गाजीपुर । लेखपाल प्रभाकर पांडे को घूस लेने के आरोप में एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार किए जाने से लेखपालों में आक्रोश है। उन्होंने प्रमुख सचिव गृह को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए आरोप लगाया कि प्रभाकर पांडे को बेवजह फंसाया गया है।प्रार्थना पत्र में लेखपालों ने कहा कि राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी होने के कारण, भूमि विवाद और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान उनके फैसले से किसी न किसी पक्ष का असंतुष्ट होना स्वाभाविक है। इससे प्रभावित लोग साजिश के तहत लेखपालों को एंटी करप्शन टीम से पकड़वाने का प्रयास करते हैं।लेखपाल संघ ने भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए मांग की है कि बिना सटीक जांच के किसी कर्मचारी को साजिशन फंसाना या सामान्य शिकायत के आधार पर गिरफ्तार करना, उनके और उनके परिवार के भविष्य को बर्बाद करने जैसा है। उन्होंने इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने और निष्पक्ष जांच की मांग की।

