
जौनपुर जिले के बदलापुर क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने तेजी बाजार थाने के दरोगा हैदर अली को जेसीबी मालिक से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दरोगा को बदलापुर थाने लाकर कार्रवाई की गई।
मामला
तेजी बाजार थाना क्षेत्र के आशुतोष यादव, निवासी बरियार गांव, से जेसीबी छुड़ाने के नाम पर दरोगा हैदर अली रिश्वत मांग रहा था। रिश्वत न देने पर जेसीबी जब्त करने की धमकी दी जा रही थी। इस पर आशुतोष यादव ने एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक नीरज सिंह से मिलकर मदद की गुहार लगाई।
आशुतोष यादव ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम वाराणसी को सूचना दी कि वह तेजी बाजार थाने पर तैनात दरोगा हैदर अली को जेसीबी छुड़ाने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत देगा। इस पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी से निरीक्षक नीरज सिंह के नेतृत्व में टीम मंगलवार को तेजी बाजार थाना क्षेत्र में आई।
जैसे ही आशुतोष यादव ने उप निरीक्षक हैदर अली को 10 हजार रुपये दिए, एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दरोगा के खिलाफ बदलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराकर टीम उसे वाराणसी ले गई। बुधवार को उसे भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी में पेश किया जाएगा।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।