
गाजीपुर – मरदह विकासखंड क्षेत्र के पलियां (रुहीपुर) गांव में स्थित अति प्राचीन मां काली मंदिर के नवनिर्माण के उपलक्ष्य में भव्य पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में ग्रामीणों की सहभागिता से भंडारा, यज्ञ, भजन-कीर्तन और घुड़दौड़ का आयोजन किया गया।
पूजनोत्सव के दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पूरे क्षेत्र में ‘मां काली’ के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के आयोजक अनिल राय ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से यह आयोजन सफल हुआ। उन्होंने कहा कि यह स्थान अति प्राचीन है और अब इसे नवनिर्माण के माध्यम से एक नया स्वरूप प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर अमित कुमार गुप्ता, अमरेश राय, अशोक राय, केदार नाथ गुप्ता (पूर्व प्रधान), वीरेंद्र राम, हरिनारायण यादव, राघवेंद्र राय, मुन्नन राय, झुन्नन राय, कालिका यादव, कविंद्र राय, नान्हू यादव, राजेश कवि, राजनरायन यादव, कमलेश, मनिक चंद्र गुप्ता, कैलाश राम और रामा यादव सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
