गाजीपुर: 7 मार्च को जन औषधि दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने गाजीपुर जिले के जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में आयोजित जन औषधि कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुफ्त दवा, सैनिटरी पैड और चश्मों का वितरण किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने ग्राम पंचायत सलेमपुर के पूर्व प्रधान स्व. हरेराम लाल श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ. रामकरन बिंद, गन्ना समिति नंदगंज के सदस्य और प्रदेश कार्य समिति के सदस्य जयराम ठाकुर उपस्थित रहे।

राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों और वंचितों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। जन औषधि केंद्रों के माध्यम से लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं सस्ते दामों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले देशभर में मात्र 240 जन औषधि केंद्र थे, लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद इनकी संख्या बढ़ाकर 15,000 कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 2024 तक 2047 प्रकार की जेनेरिक दवाएं और 300 से अधिक सर्जिकल उत्पाद बेचे जा रहे हैं। इस पहल से पिछले 10 वर्षों में 5600 करोड़ रुपये की दवाओं की बिक्री के माध्यम से 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की सार्वजनिक धन की बचत हुई है।

इस अवसर पर दिनेश श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, उमेश ठाकुर, अमित शर्मा, रविंद्र राम, सूरज, निशा, रामविलास सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद श्रीवास्तव ने किया, जबकि आयोजक आशीष श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
