गाजीपुर। पुलिस लाइन स्थित महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को पारिवारिक विवाद से जुड़े कुल 24 मामलों की सुनवाई की गई। इनमें से पांच मामलों में दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई गई और परिवारों को विदाई दी गई। चार प्रकरण में मध्यस्थता असफल रही, जिससे उन्हें विधिक कार्यवाही के लिए बंद कर दिया गया। 11 मामलों में समाधान के बाद पत्रावली बंद कर दी गई, जबकि बाकी मामलों में अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई।

