डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष बने आशीष
गाजीपुर – बुधवार को जिला पंचायत सभागार में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ संपन्न इस मौके पर मुख्य अतिथि संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि के इं एन डी द्विवेदी समेत अधिवेशन में प्रांतीय ,क्षेत्रीय,मंडलीय एवम समीपवर्ती, जनपदों के शीर्ष पदाधिकारी भीं रहे शामिल।

मंचासीन अतिथियों को माल्यार्पण,बैज अलंकरण,अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग जनपद शाखा गाजीपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत सभागार में इं सुरेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ,जिसमे सर्वसम्मति से पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जिसमें
इं आशीष श्रीवास्तव अध्यक्ष
इं राजेश यादव जिला सचिव,
इं. कु निधि कोषाध्यक्ष चुने गए,नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता का शपथ मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष इं एन डी द्विवेदी ने दिलाई।अधिवेशन में लोक निर्माण विभाग के सभी खंडों के अधिशाषी अभियन्ता,सहायक अभियंता,जूनियर इंजीनियर्स शत प्रतिशत संख्या में उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि इं एन डी द्विवेदी ने पुरानी पेंशन बहाली को मूल रूप से बहाली के लिए भविष्य में और बड़े संघर्ष के लिए तैयार रहने की अपील की।उन्होंने कहा कि यू पी एस योजना पुरानी पेंशन बहाली की मात्र एक खिड़की खुली है जो कर्मचारियों द्वारा पूर्व में किए गए आंदोलन का आंशिक फल है,पूर्ण परिणाम को पाने को बड़े आन्दोलन की आवश्यकता है।अधिवेशन सभा को मुख्य रूप से इं जे पी यादव, इं बी एल गौतम, इं ए के सिंह, इं अखिलेश चौहन, इं रमा कांत भारती, इं जे पी शर्मा,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष(संरक्षक) अम्बिका दूबे परिषद के समस्त शीर्ष पदाधिकारी,धर्मेंद्र यादव धीरु,सुबास सिंह,अरुण सिंह,बैज नाथ तिवारी, विनीत राय, इं शम्भु प्रसाद, इं राजेश, इं आफताब, इं रघुनंदन, इं अरुण सिंह,आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन इं चंदन वर्मा,अध्यक्षता एवम धन्यवाद इं सुरेंद्र प्रताप ने किया।
