गाजीपुर। मेघबरन स्टेडियम के प्रबंधक और पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने हॉकी खिलाड़ी राजकुमार पाल को सपा का पट्टा पहनाने की कोशश को निंदनीय बताया है।

पेरिस में आयोजित ओलंपिक में हॉकी में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य राजकुमार पाल भी हैं। दो दिन पहले सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल राजकुमार को सम्मानित करने आए थे। इस दौरान पार्टी की महिला सभा की महामंत्री शौर्या सिंह ने राजकुमार को सपा का पट्टा पहनाने की कोशिश की थी। हालांकि राजकुमार ने इन्कार कर दिया था।
इसको लेकर पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने कहा कि राजकुमार पाल राष्ट्रीय धरोहर हैं। उन्हें देश के लिए और पदक जीतना है। करमपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकुमार को एक करोड़ रुपये और डीएसपी पद से सम्मानित किया था। इस स्टेडियम में आज भी सबसे अधिक पिछड़ी जाति के खिलाड़ी मुफ्त प्रशिक्षण ले रहे हैं और भविष्य में भी लेते रहेंगे। यदि वास्तव में पिछड़ों के कल्याण के लिए कुछ करना है तो जमीन पर आकर काम करें, क्योंकि बयानबाजी तो मुफ्त में होती है और संकीर्ण मानसिकता के लोगों के लिए जातिवाद फैलाने के अलावा कोई और मार्ग नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय तेज बहादुर सिंह से बड़ा कोई भी समाजवादी पार्टी का नेता उनके दरवाजे तक नहीं आया और न ही किसी ने फोन किया। अब जब राजकुमार सफल हो गए हैं, तो हर कोई उन्हें खुद से जोड़ने की कोशिश कर रहा है। यदि सच में उनके सपने को साकार करना है तो पिछड़ों और गरीबों के लिए काम करना होगा, न कि घर बैठे उन्हें भ्रमित करना।
