गाजीपुर – पेरिस ओलंपिक 2024 मे कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हाकी टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी ललीत कुमार उपाध्याय एवं राजकुमार पाल के सम्मान समारोह कार्यक्रम मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर सैदपुर गाजीपुर में

कल 17 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा, एमएलसी विशाल सिंह चंचल और बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने संयुक्त रूप से अधिकारियों संग ब्रिफिंग की। उन्होने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल, हैलीपैड एवं उनके प्रस्थान तक प्वांठट टू प्वांटत तैनात अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ दोपहर 1ः20 बजे हेलीपैड मेघबरन सिंह पी जी कालेज करमपुर पहुचेगे और दोपहर 01ः30 बजे हेलीपैड से मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर पहुचेगे। अपरान्त 01ः30 बजे से 02ः30 बजे तक भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियो का सम्मान समारोह मे प्रतिभाग करेगे और फिर दोपहर 02ः55 पर हेलीपैड करमपुर से वाराणसी पहुचेगे।
