
मेरठ। श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर आज मेरठ में मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने आईजी मेरठ के साथ मिलकर हेलीकॉप्टर से बाबा औघडनाथ मंदिर का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी की।
बताया जा रहा है कि पुरा महादेव की ओर जाने वाले कांवड़ियों की संख्या 10 लाख तक पहुंच गई है। बरनावा से गलहैता गांव होते हुए कांवड़िये पुरा महादेव की ओर बढ़े। जगह-जगह लोगों द्वारा कांवड़ियों के स्वागत में पलक-पांवड़े बिछाए गए। कहीं हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हो रही है तो कहीं अधिकारियों और लोगों द्वारा कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की जा रही है।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने पुरा महादेव पहुंचकर कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां पहुंचे कांवड़ियों के साथ समय बिताया। सबसे खास पल वह था जब सुबह 8 बजे हेलीकॉप्टर से मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे और आईजी नचिकेता झा ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।