गाजीपुर – आज 15 अगस्त 2024 के शुभ दिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आत्म प्रकाश आदर्श महाविद्यालय अरसदपुर जंगीपुर के परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के संस्थापक हरिनारायण सिंह यादव ने मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और तिरंगा को फहरा कर सलामी भी दिया ।।
इस अवसर पर उन्होने कहा की देश के विकास के लिए एकता और शांति जरूरी है हम सभी को मिलकर आत्मनिर्भरता के लिए कार्य करना चाहिए हम इस वर्ष हम 78 वे स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए एकत्रित हुए है इस दिन हमे भारत देश में स्वतंत्रता के साथ जीने की सौगात मिली थी इस स्वतंत्रता को पाने के लिए हमारे देश के कई वीरो ने बलिदान दिए है आज हम सब उन्हें याद कर उनकी शहादत के लिए नमन करते है और ये संकल्प लेते है की आज भारत में व्याप्त कुरीतियों से स्वयं को दूर कर देश को उन्नति की राह पर आगे ले जायेंगे।

इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश यादव, मोती सिंह यादव, सत्येंद्र नाथ यादव, अखंड प्रताप सिंह, चंद्रभान, चंद्रशेखर ,रवि यादव, आकाश राय, सरिता दुबे, नेहा श्रीवास्तव ,अजीत कुशवाहा ,आशुतोष चतुर्वेदी, अजय गुप्ता और मुकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
