
मेरठ शनिवार शाम को SSP के आदेश पर शहरभर में शराबियों के खिलाफ एक सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान, 150 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क पर और गाड़ियों में शराब पीते हुए पकड़ा। सभी आरोपियों को थाने ले जाकर पुलिस अधिनियम की धारा-34 के तहत चालान किया गया।
अभियान रात आठ बजे से लेकर 10 बजे तक चलाया गया। टीपीनगर क्षेत्र में, थाने के पास, मेवला रेलवे फाटक, ट्रांसपोर्ट नगर, और रोहटा रोड पर अभियान चलाया गया, जिसमें 30 लोगों को पकड़ा गया। लालकुर्ती क्षेत्र में थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने इंडाना बार के पास अभियान चलाया और यहां 25 लोगों का चालान किया गया। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में दिल्ली रोड और बिजली बंबा बाईपास पर अभियान चला कर 22 लोगों को पकड़ा गया। पल्लवपुरम के फेज दो, फेज एक, रुड़की रोड मिलन मॉल मॉडल शॉप, डिवाइडर रोड सर्विस रोड पर शराब पीते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
कंकरखेड़ा में शिव चौक, हाईवे के पास, दायमपुर और शोभापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में 10 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा, देहली गेट क्षेत्र में 24, कोतवाली में 15, और लोहियानगर में 13 लोगों को पकड़ा गया। अन्य थाना क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई की गई। SSP डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि सभी का चालान पुलिस एक्ट की धारा-34 के तहत किया गया है और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
शाम होते ही शराब की दुकानों के पास सड़क पर जाम छलकने लगते हैं। कई लोग अपनी गाड़ियों में बैठकर या गाड़ी की छत पर बोतल रखकर शराब पीते हैं।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।