
जेल में बंद पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता आजम खान को लेकर भले ही उनकी पार्टी मुखर न रही हो, पर अब अन्य दलों का साथ उन्हें मिलने लगा है। भीम आर्मी चीफ और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद उनके समर्थन में उतर आए हैं। उनके इस बयान से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए नई चुनौती खड़ी होते नजर आ रही है।
अखिलेश यादव के पुराने साथी रहे चंद्रशेखर आजाद ने आजम खान का जिक्र कर ऐसा बयान दिया, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। उन्होंने कहा, “जो वंचित वर्ग के नेता हैं जिस तरह से वो जुल्म सह रहे हैं। आजम खान जैसे जो सीनियर नेता हैं वो जेलों में पड़े हैं। उन्हें जेलों में ठूस दिया गया है या कुछ लोग इस दुनिया में नहीं हैं। ये इस बात का उदाहरण है कि सत्ता तानाशाही के साथ काम कर रही है।”
BJP की हार की वजह बताई
नगीना सांसद ने कहा, “ये लोकतंत्र में अच्छा नहीं है, इसका बहुत गलत संदेश जाता है। इस वजह से बीजेपी को उत्तर प्रदेश में हार का मुंह देखना पड़ा है।” दरअसल, यह पहला मौका है जब चंद्रशेखर आजाद ने आजम खान के लिए आवाज उठाई है। उनके इस बयान ने एक ओर नई चर्चा को जन्म दे दिया है और फिर से आजम खान को लेकर सियासी बयानबाजी तेज होने की संभावना है।
बता दें कि बीते साल आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में रामपुर की एक अदालत ने अपना फैसला सुनाया था। तब कोर्ट ने आजम खान, अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीन फात्मा को सात साल की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही कोर्ट के आदेश पर तीनों को सीधे जेल भेजा गया था।
एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट शोभित बंसल की कोर्ट ने दो जन्म प्रमाणपत्र के 2019 के मामले में आजम खान, तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम को दोषी ठहराया और अधिकतम सात साल की सजा सुनाई थी। ज्ञात हो कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर स्वार क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले अब्दुल्ला आजम को 2008 के एक मामले में दोषी ठहराते हुए गत फरवरी में मुरादाबाद की एक अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।