गाजीपुर – गाजीपुर कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डाही ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिवाकर सिंह के ऊपर जानलेवा हमला हालत गंभीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी। मिली जानकारी के अनुसार कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के डाही ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिवाकर सिंह पुत्र संतोष कुमार सिंह ने आज बुधवार को सुबह कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि कोतवाली क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर सोनू सिंह पुत्र अंगद सिंह मुझसे कई दिनों से रंगदारी मांग रहा था जिस पर मेरे द्वारा मना करने पर वह आगबबूला था और आज जब मैं अपने भट्ठे पर आ रहा था तो उसने मेरे ऊपर फावड़े से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया जिसके बाद मैं घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया होश में आते ही मैंने देखा कि आरोपी ने मुझे जान से मारने की नीयत से पिस्टल मेरे सर पर लगा रखा था उसने कहा कि तुम्हारे खानदान को मिटा दूंगा और तुम क्या तुम्हारे बाप भी रंगदारी देंगे आरोपी पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में चर्चित रहा है आरोपी पूर्व में एक दलित ग्राम प्रधान के हत्या में 10 साल की सजा काट भी चुका है और बीते वर्ष पिस्तौल लहराने के मामले में फरार होते हुए बिहार में नाटककीय ढंग से दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार भी हुआ था जिसे लेकर क्षेत्र में अब तरह-तरह की चर्चा जाए बनी हुई है वही पीड़ित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि जहां योगीराज में अपराधियों को ठिकाने लगाए जाने की बात कही आ रही है वही कोतवाली क्षेत्र का हिस्ट्रीसीटर सरेआम रंगदारी वसूल रहा है जिससे पूरे क्षेत्र के व्यवसायिक और जनप्रतिनिधि भयग्रस्त माहौल में जीने को मजबूर है। इस संबंध में कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी राम सजन नागर ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तारी के लिए दबिस दी जा रही है ।

