गाजीपुर।
ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व गाजीपुर जनपद में शांति, सौहार्द और सुरक्षा के माहौल में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने स्वयं सड़क पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कोतवाली क्षेत्र समेत प्रमुख चौराहों, ईदगाहों और मस्जिदों का निरीक्षण किया।
हर संवेदनशील क्षेत्र में रही पुलिस की मुस्तैदी:
जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त, बैरिकेडिंग और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस अधिकारी व कर्मी लगातार क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे और हर गतिविधि पर सतर्क नजर बनाए रखी।
नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई:
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शासन की गाइडलाइनों का पालन करते हुए मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की। प्रशासन की ओर से नमाज अदा करने वाले सभी श्रद्धालुओं को ईद की शुभकामनाएं दी गईं।

सोशल मीडिया पर भी सख्त निगरानी:
जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram और YouTube जैसे सभी माध्यमों पर 24×7 निगरानी रखी गई। किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक जानकारी को फैलने से रोकने के लिए तत्परता से कार्रवाई की गई।
भाईचारे की मिसाल पेश की जनता ने:
प्रशासन और पुलिस की अपील पर जनता ने पूर्ण सहयोग दिया और अफवाहों से दूर रहते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया।
प्रमुख अधिकारी मौके पर रहे मौजूद:
अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में तैनात रहे।
गाजीपुर में प्रशासन और जनता के तालमेल से यह पर्व शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।