Friday, January 16, 2026
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGवेनेजुएला संकट: अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद भारत ने जारी की ट्रैवल...

वेनेजुएला संकट: अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद भारत ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में की गई सैन्य कार्रवाई के बाद भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए अहम एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने शनिवार देर रात कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय नागरिक वेनेजुएला की सभी गैर-ज़रूरी यात्राओं से फिलहाल बचें

अमेरिकी सेना ने काराकास में एक सैन्य ऑपरेशन के दौरान वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लेकर अमेरिका भेज दिया है। यह कार्रवाई अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बीते कई महीनों से जारी तनाव के बाद की गई। अमेरिका ने मादुरो पर ड्रग तस्करी में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए हैं, हालांकि मादुरो इन आरोपों को लगातार खारिज करते रहे हैं।

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, सितंबर से अब तक वेनेजुएला के आसपास के समुद्री इलाकों में 20 से अधिक हवाई हमले किए जा चुके हैं। ताज़ा सैन्य ऑपरेशन को मादुरो की गिरफ्तारी के लिए निर्णायक कदम बताया जा रहा है।

भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी

विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला में रह रहे सभी भारतीयों से अपील की है कि वे अत्यधिक सतर्कता बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और स्थानीय हालात पर नज़र बनाए रखें। भारतीय नागरिकों को काराकास स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।

संपर्क विवरण:

ईमेल: cons.caracas@mea.gov.in

इमरजेंसी नंबर: +58-412-9584288

ट्रंप का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि मादुरो को देश से बाहर ले जाने के बाद अब अमेरिका वेनेजुएला के भविष्य को लेकर अहम फैसले करेगा। उन्होंने कहा, “हम यह जोखिम नहीं ले सकते कि कोई और आकर सत्ता संभाले और पुराने सिस्टम को फिर से खड़ा कर दे।”

ट्रंप ने डेमोक्रेटिक सांसदों की उस आलोचना को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि उन्होंने कांग्रेस की अनुमति के बिना यह हमला कर गैर-कानूनी कदम उठाया। उन्होंने अपने विरोधियों को “कमज़ोर और गैर-ज़िम्मेदार” बताते हुए अमेरिका में बढ़ती महंगाई के लिए भी उन्हें जिम्मेदार ठहराया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button