
गाजीपुर: आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिरनो विकास खंड के ग्राम सभा मलेठी में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं का सम्मान किया गया और महिला सशक्तिकरण पर विचार साझा किए गए।
इस कार्यक्रम में लहुरी काशी वूमेन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की डायरेक्टर अंजू चतुर्वेदी, समुन्नति फाउंडेशन और कोरेटा एग्रिसाइंस के अरविंद सिंह तथा निहाल सर के बैनर तले समाजसेवी शौर्य सिंह ने मिलकर लगभग 250 महिलाओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर अखिलेश पांडेय, राहुल सिंह, अखिलेश सिंह, अभिषेक यादव, हरेंद्र मिश्रा और अफजल अली मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अफजल अली ने सभी सम्मानित महिलाओं और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
