
अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति की कैंची से गोदकर प्रेमी संग हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। थाना बीटा-टू पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को एटीएस गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई कैंची बरामद की है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में थाना बीटा-टू में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बिरौडी गांव स्थित शौचालय पर काम करने वाले एक व्यक्ति की उसकी पत्नी ने अपने साथियों संग मिलकर हत्या कर दी और फरार हो गई। थाना बीटा-टू के प्रभारी ने बताया कि सत्येंद्र कुमार शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि महेश कुमार, पुत्र देवी दिन, निवासी जनपद हमीरपुर, अपनी पत्नी पूजा के साथ बिरौडी गांव स्थित शौचालय की ऊपर बने कमरे में रहता था।
पीड़ित के अनुसार, उन्होंने महेश को शौचालय की देखरेख के लिए रखा था। एक जुलाई को महेश मृत अवस्था में शौचालय की छत पर पाया गया। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर अभियुक्ता पूजा और अभियुक्त प्रहलाद को एटीएस गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई कैंची बरामद की है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। गांव से ही मृतक महेश की पत्नी का अभियुक्त प्रहलाद के साथ प्रेम-प्रसंग था। मृतक महेश रोजगार की तलाश में सपरिवार अपने गांव से ग्राम बिरौडी में आकर शौचालय में सफाई का काम करने लगा। इसी बीच पूजा ने प्रहलाद को ग्रेटर नोएडा में काम दिलाने के बहाने अपने पास बुला लिया।
अभियुक्त प्रहलाद एनएफएल सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगा। ग्रेटर नोएडा आने के बाद प्रहलाद, पूजा के पास आता रहता था। एक जून की रात में, प्रहलाद मौका पाकर महेश की गैर मौजूदगी में पूजा से मिलने आया। अचानक महेश घर लौट आया और उसने अपनी पत्नी को प्रहलाद के साथ संदिग्ध अवस्था में देख लिया। गुस्से में आकर महेश ने पूजा और प्रहलाद के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में प्रहलाद और पूजा ने मिलकर महेश की कैंची से गोदकर हत्या कर दी और शव को शौचालय की छत पर फेंककर भाग गए।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।